अपने files , documents को बेहतर तरीके से organize करने के लिए आप folder का use कर सकते है , जिसके अंदर related files को एक folder के अन्दर रख सकते है | folder create करने से हमें चीजे search करने में बहुत आसानी होती है जब भी कोई file या documents की जरुरत हो तो आप उस folder से बड़े आसानी से use कर पाओगे |
कंप्यूटर के अन्दर फोल्डर एक virtual address भी होता है जो हमें file,
folder, documents को systemic तरीके से रखने में या save करने में मदद करता है |
यहाँ पर आपके साथ कुछ तरीके साझा किया
जा रहा है जिसका use करके हम new folder create कर सकते है windows में |
Method #1: Create a new folder with a keyboard shortcut
कंप्यूटर के अन्दर new folder को create करने का सबसे fast और आसान तरीका है की आप अपने keyboard से CTRL+ Shift + N
press करे एक साथ | में जैसे ही आप इन keys को press
करेंगे आपके सामने new folder create हो जायेगा आप इसका नाम change कर सकते है |
Method #2: Create a new folder by right-clicking
इस
दुसरे तरीके में हम सीखेंगे की mouse के right button को क्लिक कर के new folder कैसे create करते है | अगर आपको लगता है की shortcut key याद नहीं रहेगी तो आप इस method को भी use कर सकते है |
1. अपने कंप्यूटर में कोई भी location
चुने जहा पर नया फोल्डर create करना हो.
2. इसके बाद mouse के button से Right-click करे किसी भी space पर. ध्यान रखें की कोई भी file या folder select नहीं रहे | अगर कोई भी फाइल सेलेक्ट रहेगी तो गलत menu open होगा |
3. Right-click कर के Select करे New फिर Folder menu से.
इसके बाद Windows automatic एक नया folder create कर देगा computer के अन्दर current location पर |
4. इसके बाद आप कोई भी नाम दे सकते है folder को | पहले का नाम replace कर के “New folder" से कोई और नाम दे सकते है, जैसे यहाँ पर Androidpro Tech दिया गया है |
Method #3: Create a new folder from the
ribbon menu
एक और आसान तरीका new folder
create करने के लिए, इस बार हम लोग new folder create करेंगे File Explorer menu का use
कर के. जहा पर आपको folder create करना है वहां पर जाये और new folder पर click कर दे |
जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही computer automatic एक नया folder create कर देगा |