Present Perfect Tense
जो काम वर्तमान समय में पूरा हो चूका है या जिन वाक्यों में वर्तमान में काम का पूरा हो जाना पाया जाता है वे वाकय present perfect tense के होते है ।
कैसे पहचाने :-
जिन वाक्यों के अन्त में 'चुका है','चुकी है','या है', 'आ है', 'ये हैं' आदि शब्द पाये जाते हैं वे वाकय present perfect tense के होते है ।
Affirmative Sentences
Rule 1. : He/She/It या singular(
वह अपना काम कर चुकी है ।
She has done her work.
Rule 2. : We/They/You/I या plural ( बहुवचन ) subject के साथ HAVE और उसके साथ verb (3rd form) आएगी ।
वह अपना काम कर चुके हैं ।
They have done their work.
उदाहरण :
1. वह गाना गा चुकी है ।।
She has sung a song.
2. मैंने उसको एक पत्र भेजा है ।
I have sent a letter to him.
3. तुमने उसकी प्लेट तोड़ दी है ।
You have broken his plate.
4. उसने एक मछर मार दिया है ।
He has killed a mosquito.
5. वे वहां पहुँच चुके हैं ।
They have reached there.
She has sung a song.
2. मैंने उसको एक पत्र भेजा है ।
I have sent a letter to him.
3. तुमने उसकी प्लेट तोड़ दी है ।
You have broken his plate.
4. उसने एक मछर मार दिया है ।
He has killed a mosquito.
5. वे वहां पहुँच चुके हैं ।
They have reached there.
6. हम खाना खा चुके हैं ।
We have eaten the food.
We have eaten the food.
Negative Sentences
STRUCTURE : Subject + has/have + not + verb (3rd form) + object.
Rule : Negative sentences में "NOT" Has या Have के बाद लगाते हैं ।
उदाहरण :
1. मैंने तुम्हारा काम नहीं किया है ।
1. मैंने तुम्हारा काम नहीं किया है ।
I have not done your work.
2. डॉक्टर ने दवाई नहीं दी है ।
The Doctor has not given the medicine.
3. मैंने तुम्हारा पत्र नहीं पढ़ा है ।
I have not read your letter.
4. उन्होंने घर नहीं बेचा है ।
2. डॉक्टर ने दवाई नहीं दी है ।
The Doctor has not given the medicine.
3. मैंने तुम्हारा पत्र नहीं पढ़ा है ।
I have not read your letter.
4. उन्होंने घर नहीं बेचा है ।
They have not sold the house.
5. हमने ऐसा गार्डन नहीं देखा है ।
5. हमने ऐसा गार्डन नहीं देखा है ।
We have not seen such a garden.
6. उन्होंने एग्जाम नहीं दिया है ।
They have not given an exam.
They have not given an exam.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य का आरम्भ 'क्या' शब्द से और अंत चुके हो, चुकी हो चुका हूँ आदि शब्द आये तो sentence HAS/HAVE से शुरू होगा । HAS/HAVE Subject के according प्रयोग में आएगा ।
Has/have + subject + verb (3rd form) + object
क्या उसने कार बेच दी है ?
Has he sold the car?
Rule 2 : अगर वाक्य कोई WH family यानि what/when/where/how से पूछने वाला हो तो सबसे पहले WH word आएगा , उसके बाद HAS/HAVE Subject के according प्रयोग में आएगा ।
Rule 2 : अगर वाक्य कोई WH family यानि what/when/where/how से पूछने वाला हो तो सबसे पहले WH word आएगा , उसके बाद HAS/HAVE Subject के according प्रयोग में आएगा ।
What/when/where/how + Subject + has/have + verb (3rd form) + object.
लड़का कहाँ भाग चूका है ?
Where has the boy run away ?
Rule 3 :अगर वाक्यों के बीच मे HOW MANY/HOW MUCH/WHICH प्रयोग करना है तो इन words के साथ उनके सम्भंदित nouns भी साथ में आते हैं |
आज कितने लोग आये हैं ?
How many boys have come today ?
Rule 4 : अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर has या have में से एक subject के अनुसार फिर verb की 3rd form लगाते है ।
Rule 4 : अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर has या have में से एक subject के अनुसार फिर verb की 3rd form लगाते है ।
यह किताब कौन ले के आया है ?
Who has brought this book?
Rule 5 : Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता subject के बाद not लगा देते हैं ।
क्या उसने अपनी कार नहीं बेची है ?
Has he not sold his car ?
Rule 6: Interrogative वाक्य के अंत मे Question mark प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
उदाहरण :-
1. क्या उसने अपनी किताब बेच दी है ?
1. क्या उसने अपनी किताब बेच दी है ?
Has he sold his book?
2. क्या तुमने अपना assignment लिख लिया है ?
2. क्या तुमने अपना assignment लिख लिया है ?
Have you written your assignment ?
3. क्या मैंने एक अंडा नहीं तोडा है ?
3. क्या मैंने एक अंडा नहीं तोडा है ?
Have I not broken an egg?
4. तुमने यह novel क्यों नहीं पढ़ी है ?
4. तुमने यह novel क्यों नहीं पढ़ी है ?
Why have you not read this novel ?
5. कितने लड़के आज आये हैं ?
How many boys have come today?
6. कौन अपना lunch नहीं लाया है ?
5. कितने लड़के आज आये हैं ?
How many boys have come today?
6. कौन अपना lunch नहीं लाया है ?
Who has not brought his lunch?
7. कुत्ता कहाँ भाग गया है ?
7. कुत्ता कहाँ भाग गया है ?
Where has the dog run away?
8. उन्होंने इसे कैसे किया है ?
How have they done this?
8. उन्होंने इसे कैसे किया है ?
How have they done this?
Past Perfect Tense
Rule :- Subject + Had + Third form of the Verb + object.Example
हिंदी वाक्य | English Tranlation |
---|---|
बच्चों ने आपके बर्थडे कार्ड के लिये बहुत मेहनत की थी । | The children had really worked hard for your b’day card. |
गीता ने गर्मियों की छुट्टीयों में स्विमिंग सीखी थी । | Geeta had learnt swimming during summer vacation. |
हमारी टीम ने आखिरी पारी जीती थी । | Our team had won the last inning. |
हमने साथ में IIT की क्लासेस जॅाइन नही की थी । | We had not joined the IIT coaching together. |
कामवाली बाज़ार गई थी । | The servant had gone to market. |
कृति ने मुझसे पैसे उधार नही लिये थे । | Kruti had not borrowed money from me. |
क्या बस समय पर आई थी ? | Had the bus come on time? |
क्या दीपक मेरे पास मदद के लिये नही आया था ? | Had Deepak not come to me for help? |
क्या हमने साथ में फिल्म से मनोरंजन नही किया था ? | Had we not enjoyed movie together? |
क्या मैने समय से पहले अपना काम पूरा नही कर लिया था ? | Had I not finished my work before time? |
क्या राधा 4 बजे टूयुशन गई थी ? | Did Radha go to tuition at 4 o'clock? |
क्या सामने वाली टीम का खिलाड़ी घायल हो गया था ? | Had the player of opposite team got (or been) injured? |
क्या श्वेता ने तुम्हारे कपड़े नही सिले थे ? | Had Shweta not stitched your clothes? |
क्या टॅाइटैनिक शिप/जहाज अपनी पहली यात्रा पर डूब गई थी ? | Had the Titanic ship sunk on its first voyage. |
क्या तुमने यह किताब पहले नही पढ़ी थी ? | Had you not read this book before? |
क्या उसने दिये गये निर्देशों का पालन नही किया था ? | Had he not followed the given instruction? |
क्या उसने टाइड साबुन से कपड़े नही धोये थे ? | Had she not washed clothes from the tide bar? |
क्या वह 3 बजे घर आई थी ? | Did she come home at 3 o'clock? |
मैने अपना घर सुरेश को किराये पर नही दिया था बल्कि राकेश को दिया था । | I had not lent my house to Suresh , but to Rakesh. |
मैने पूरी आइसक्रीम नही खाई थी । | I had not eaten the whole ice-cream. |
मेरे पास एक पालतू कुत्ता था । | I had a pet dog. |
पांच बच्चों में से केवल मीरा ने अपनी माँ के आखिरी दिनों में उसकी सेवा की थी । | Out of five children, only Meera had taken care of her mother in her last days. |
पंचतंत्र की एक कहानी में दुष्ट राजा ने शेर को मार दिया था । | In a story of panchtantra, the cruel king had killed a lion. |
राधा ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर गुलाबी साड़ी नही पहनी थी । | Radha had not worn pink saree on her daughter’s birthday (b’day). |
शादी के बाद मेरा वजन बढ़ गया था । | I had gained weight after marriage. |
सुरेश ने लखनऊ में ट्रैनिंग ली थी । | Suresh had taken training at Lukhnow. |
उसने अपनी पत्नी से पिज़्ज़ा बनाने को कहा था । | He had asked his wife to prepare pizzas. |
वह ध्यान पूर्वक कक्षा में नही बैठी थी । | She had not attended the classes attentively. |
वर्तिका एक साल की उमर में चलने लगी थी । | Vartika had started walking at the age of one. |
वर्तिका ने दिवाली पर हमारा घर दीयों से सजाया था । | Vartika had decorated our home with lamps on diwali. |
बुजुर्ग महिला की कार पदयात्री से एक इंच पहले, रुक चुकी थी । | The old woman's car had stopped just an inch before the pedestrian. |
पदयात्री ने हाथ जोड़कर अपनी जान बचाने के लिये बुजुर्ग महिला को धन्यवाद किया था । | The pedestrian had expressed thanks with folded hands to the old woman for saving his life. |
बाकी ड्राइवरों ने भी बुजुर्ग महिला की सतर्कता को सराहा था । | Other drivers had also appreciated the vigilance of the old woman. |
वह उस दृश्य की हिरोइन थी और अपनी ड्राइविंग पर गर्व कर रही थी । | She was the hero of the scene and was feeling proud on her driving. |