Present Countinuous Tense Learn (English With Hindi )

Present Countinuous Tense

 Present Continuous Tense 

पहचान : इन वाक्यों मे काम का जारी रहना पाया जाता है और काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता हैं इन वाक्यों के अन्त में 'रहा है','रही है','रहे हो' आदि शब्द पाये जाते हैं ।

 Affirmative Sentences 

Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ is लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य  1, 3 ,4 )

Rule 2: You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ are लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य  2, 5 )

Rule 3: I के साथ am लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 6)

उदाहरण :
1. राम एक पत्र लिख रहा है । 
Ram is writing a letter.
2. लड़कियाँ स्कूल जा  रही हैं । 
The girls are going to school.
3. बढ़ई एक कुर्सी बना रहा है । 
The carpenter is making a chair.
4. वह मैदान में दौड़ रहा है । 
He is running in the field.
5. लड़के फुटबॉल का मैच खेल रहे हैं । 
The boys are playing a football match.
6. मैं एक गाना गा रहा हूँ । 
I am singing a song.


 Negative Sentences 

Rule : इनमें is, are, am के बाद not लगाते हैं । 

उदाहरण :
1. मैं मुंबई नहीं जा रहा हूँ ।
 I am not going to Mumbai.
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही है । 
She is not playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही है । 
The cow is not grazing grass.
4. वे बाजार नहीं जा रहे हैं  । 
They are not going to market.


 Interrogative Sentences 

Rule 1:  अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो is,  are, am कर्ता से पहले लगाते हैं और verb में ing लगा देते हैं । (देखिये वाक्य 1, 2)

Rule 2 : अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर is, are या am और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है ।(देखिये वाक्य 5)

Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 8, 9)

Rule 4 :  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर is, are या am  में से एक subject के अनुसार फिर verb की 1st form में ing लगाते है ।  (देखिये वाक्य 10 )

Rule 5 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे 'who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते  हैं । (देखिये वाक्य 3, 4)


Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।  
उदाहरण :
1. क्या लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही हैं ?
Are the girls reading in the room?
2. क्या सूर्य आकाश में निकल रहा है ?
Is the sun rising in the sky?
3. क्या मैं एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ ?
Am I not writing a letter?
4. क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to school today?
5. तुम वहाँ क्यों जा रहे हो ?
Why are you going there?
6. वह अब किसकी पुस्तक पढ़ रहा है ?
Whose book is he reading now?
7. तुम कमरे में क्या कर रहे हो ?
What are you doing in the room?
8. कितनी लड़कियाँ ड्रामा में भाग ले रही हैं ?
How many girls are taking part in the drama?
9. बच्चा कितना दूध पी रहा है ?
How much milk is the child drinking?
10. तुम्हारे नौकर को कौन पीट रहा है ?
Who is beating your servant?





Untitled Document

Present Continuous Tense

Rule :- Subject + Was/Were + Verb + ing + object.

Example

हिंदी वाक्य English Tranlation
कमिटी के सदस्य उसकी ट्रांसफर के बारे में चर्चा कर रहे थे. The committee members were discussing about his transfer.
वह अपनी ट्रांसफर का विरोध करने की सोच रहा था. He was thinking to protest his transfer.
प्रबंधन भी उसके विरोध को फेल करने की योजना बना रहा था. The management was also planning to fail his protest.
दूसरे कर्मचारी अपने बारे में विचार कर रहे थे. Other employees were contemplating about themselves.
माली मीटिंग हॉल के पौधों को पानी दे रहा था. The gardener was watering the plants of the meeting hall.
कमिटी का मुख्या दूसरे सदस्यों के तर्कों को सुन रहा था. The head of the Committee was listening the arguments of other members.
दूसरे सदस्य भी अपनी तर्कसंगत दलीलों पर ज्यादा जोर दे रहे थे. Other members were also pressing hard on their logical arguments.
मीटिंग पांच घंटे चली. The meeting continued for five hours.
वह अपने पक्ष में मीटिंग के परिणाम की आशा नही कर रहा था. He was not expecting the outcome of the meeting in his favour.
उसके परिवार के सदस्य ट्रांसफर के विरुद्ध लड़ने में उसका साथ दे रहे थे. His family was supporting him to fight against the transfer.
उसके परिवार के सदस्यों में, ट्रांसफर चर्चा का मुख्य विषय था. Transfer was the main topic of discussion among his family members.
कोई भी उसकी समस्यांओ को महसूस नही कर रहा था. No one was realizing his problems.
उसका भाई वकील से सलाह करने का सुझाव दे रहा था. His brother was advising him to consult an advocate.
उसके पिताजी भविष्य में विकास के लिये ट्रांसफर स्वीकार करने का सुझाव दे रहे थे. His father was advising him to accept the transfer for future growth.
उसकी पत्नी संभावित नियुक्ति के स्थान के बारे में चर्चा कर रही थी. His wife was discussing about the probable place of posting.
क्या सुनीता डॉक्टर के पास बस से जा रही थी? Was Sunita going to Doctor by bus?
डॉक्टर एक हृदय रोगी की जांच पड़ताल कर रहा था. Doctor was diagnosing an heart patient.
मरीज अपनी बीमारी के बारे में बता रहा था. The patient was describing about his illness.
डॉक्टर का सहायक दरवाजे पर खड़ा था. Assistant of the Doctor was standing at the door.
दूसरे मरीज अपने नियोजित भेंट समय के बारे में पूछ रहे थे. Other patients were asking about their appointment time.
अचानक, हृदय रोगी की हालत बिगड़ी. All of a sudden, the heart patient got serious.
डॉक्टर ने खतरे का संकेत किया और मरीज को एमर्जेन्सी वॉर्ड में ले आया. The doctor raised alarm and brought the patient in the Emergency Ward.
सभी दूसरे मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे. All other patients were waiting for the Doctor.
सहायक मरीजो को शांत रहने और डॉक्टर का इंतजार करने की सलाह दे रहा था. The assistant was advising the patients to be calm and to wait for the Doctor.
मैं जंगल में घूम रहा था. I was roaming in a forest.
बंदर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर कूद रहे थे. Monkeys were jumping from one tree to another.
खरगोश इधर उधर दौड़ रहे थे. Rabbits were running here and there.
कोई भी किसी को चोट पहुंचाने का प्रयास नही कर रहा था. No one was trying to hurt anyone.
उस समय बरसात हो रही थी. That time, it was raining heavily.
मैने एक हाथी देखा. हाथी एक झोंपड़ी के सामने खड़ा था. I saw an elephant. The elephant was standing in front of a hut.
हाथी झोंपड़ी के मालिक को झोंपड़ी के अंदर आने की आज्ञा देने के लिये निवेदन कर रहा था. The elephant was requesting the owner of the hut to allow to enter into the hut.
मैं एक पेड़ के नीचे खड़ा था और उनके वार्तालाप का आनंद ले रहा था. I was standing under a tree and enjoying their conversations.
एक तोता पेड़ की एक शाखा पर बैठा था. A parrot was sitting on a branch of the tree.
तोता बोल रहा था " चतुर जानवरो से सावधान रहो". The parrot was speaking "Be aware of cunning animals".
कोई मेरा नाम जोर जोर से बुला रहा था. Someone was calling my name loudly.
ट्यूबलाइट जल रही थी. Tube light was on.
वह उसे धमकी दे रहा था. He was threatening him.
पुलिस इंस्पेक्टर अपना काम नहीं कर रही थी. Police Inspector was not doing her job.